Categories
ग्राहक सेवा

ट्रेवल कंसलटेंट (यात्रा परामर्शदाता)

Stream: सामान्य | E020 | NCS: लागू नहीं

ट्रैवेल कंसलटेंट (यात्रा परामर्शदाता)एक ऐसा प्रोफेशनल है जो ट्रैवेल एजेंसिओं और टूर कंपनियों के लिए काम करता है। वो ग्राहक के बजट और दिलचस्पी के आधार पर शोध कर के अलग- अलग टूर पैकेज तैयार करते है और उसकी व्यवस्था करते है। वो यात्रा की तैयारी से जुड़े सभी पहलुओं पर काम करते है जैसे टिकेट की बुकिंग और ठहरने की व्यवस्था।