Categories
मशीन संचालन

सिलाई मशीन ऑपरेटर

Stream: सामान्य | V001 | NCS: 8153.0101

सिलाई मशीनों के माध्यम से अनेक प्रकार के डिजाइन व पैटर्न बनाए जा सकते हैं । विभिन्न प्रकार की सिलाई मशीने हैं और एक सिलाई मशीन ऑपरेटर को इन मशीनों को चलाने का कौशल सिखाया जाता है। मशीनें चलाने के अलावा इस ट्रेड में प्रैक्टिकल क्लास के माध्यम से अनेक प्रकार के उपकरणों, मशीन के भागों के रखरखाव, उनकी मरम्मत तथा सुरक्षा के उपाय सिखाए जाते है।