Stream: सामान्य | V011 | NCS: लागु नहीं
बुजुर्ग केयरटेकर की प्राथमिक भूमिका बुजुर्गों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में उनकी सहायता करना है। इसमें ऐंबुलेशन यानी सहयोगी यंत्रो के साथ या उसके बिना बुजुर्ग व्यक्ति को चलाना , उसे खाना खिलाना , कपड़े पहनने में उसकी मदद करना , उसे शौच करवाना , ग्रूमिंग अर्थात् उसकी व्यक्तिगत स्वच्छता व सौंदर्य का ख़याल रखना और रोज़मर्रा के छोटे- मोटे कार्यों में उसकी मदद करना हैं। वे बुजुर्ग व्यक्ति के कमरे की स्वच्छता और हाउसकीपिंग कर्तव्यों में भी सहायता करते हैं और एक स्वच्छ और सुखद कार्य वातावरण बनाए रखते हैं।