Categories
गणित एवं विज्ञान

जूलॉजिस्ट

Stream: विज्ञान | SC011 | NCS: 2131.0900

जूलॉजिस्ट एक वैज्ञानिक है जो जानवरों का अध्ययन करता है। जूलॉजिस्ट जानवरों के बारे में हर चीज के विशेषज्ञ होते हैं – उनकी कोशिकाओं से लेकर उनके विकास के इतिहास तक। जूलॉजिस्ट आमतौर पर चिड़ियाघरों में जानवरों और उनके प्राकृतिक आवास जहां उन्हें कैद में रखा जाता है- पर शोध करते हैं । जूलॉजिस्ट जानवरों के व्यवहार का अध्ययन करके उनके जीवन को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करते हैं।