Stream: विज्ञान | GV022 | NCS: लागू नहीं
इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (IRSE) अधिकारी भारतीय रेलवे की सभी अचल संपत्तियों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते हैं, जैसे कि ट्रैक, पुल, भवन, सड़कें, पानी की आपूर्ति आदि। इसके अलावा वे नई संपत्तियों के निर्माण जैसे नई लाइनें, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण एवं अन्य विस्तार एवं विकास कार्य के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।