Stream: सामान्य | GV009 | NCS: लागू नहीं
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, अन्य दो IAS और IFS हैं। IPS अधिकारी राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों (BSF, CISF, CRPF, ITPB, NSG और SSB) को वरिष्ठ स्तर का नेतृत्व प्रदान करते हैं।