Stream: वाणिज्य | BFSI006 | NCS: लागू नहीं
पोर्टफोलियो प्रबंधक निवेश से सम्बंधित निर्णय लेने वाले होते हैं। वे व्यक्तियों और संगठनों के लिए निवेश रणनीतियों को बनाते हैं। पोर्टफोलियो प्रबंधक यह तय करते हैं कि संपत्तियों को कहां, कैसे और कब निवेश करना है।