Stream: सामान्य | SP02 | NCS: लागू नहीं
फुटबॉल में रेफरी खेल से जुड़े सभी पहलुओं पर अंतिम निर्णायक होता है। वो मैच का अधिकारी है जिसके पास मैच शुरू करने, रोकने और मैच के दौरान खिलाड़ियों के विरुद्ध अनुशासित कार्यवाही (जैसे फ़ाउल, येलो या रेड कार्ड और पेनल्टी) करने का अधिकार होता है।