Stream: सामान्य | V010 | NCS: 5311.0200
एक चाइल्ड केयरटेकर (नॉन-क्लीनिकल) बच्चों (2 से 6 वर्ष) की पूरी देखभाल करने के लिए जिम्मेदार है, जिसमें नहलाना , शौच कराना , खाना खिलाना, बच्चों को सुलाना जैसी दैनिक जीवन की गतिविधियाँ शामिल हैं। खाना पकाना, बिस्तर लगाना, खेल के स्थान का प्रबंधन करना ,विद्यालय पूर्व शिक्षा हेतु सहयोग देना,बच्चों की सुरक्षा का ख़याल रखते हुए माता-पिता/अभिभावक की देखरेख में बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ तथा खेल तैयार करने की ज़िम्मेदारी भी एक चाइल्ड केयरटकेर की होती है।