Categories
गणित एवं विज्ञान

एयरोनॉटिकल इंजीनियर

Stream: विज्ञान | E001 | NCS: 3115.1000′

एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर का काम होता है ऐसे सुक्षित और फ्यूल एफिशिएंट मशीनों को डिज़ाइन करना, उन्हें विकसित करना और बनाना जो कि हवा में या स्पेस में उड़ सकें जैसे कि हवाईजहाज़, हेलीकाप्टर, सैटेलाइट, मिसाइल्स, ड्रोन, और स्पेसक्राफ्ट। हवाईजहाज़ों का निरीक्षण करना और उन्हें उड़ने लायक होने की अनुमति देना भी उनकी ज़िम्मेदारी होती है।